समस्तीपुर, दिसम्बर 12 -- वारिसनगर। प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन के सभागार में गुरुवार से 20 प्रखंडों से आए मास्टर ट्रेनरों का तीन दिवसीय गैर-आवासीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। उद्घाटन बीईओ दुर्गेश कुमार झा एवं जिला मीडिया संभाग प्रभारी हरिश्चंद्र राम ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का संचालन लेखापाल अनीश कुमार ने किया। प्रशिक्षण में विद्यालय शिक्षा समिति को सशक्त बनाने के उद्देश्य से तैयार गाइडलाइन पर विस्तृत चर्चा की गई। जिला के सभी प्रखंडों से आए कुल 48 शिक्षक एवं उत्प्रेरक केंद्र के प्रतिनिधि इस प्रशिक्षण में शामिल हुए। प्रशिक्षण समाप्ति के बाद ये सभी शिक्षक अपने-अपने प्रखंडों में विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण देकर शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनायेंगे। ट्रेनर विनोद कुमार विमल, डोली कुमारी, सोनी कुमारी एवं चंदेश्वर रा...