जहानाबाद, फरवरी 22 -- विद्यालय शिक्षा समिति का प्रशिक्षण दिया गया मखदुमपुर, निज संवाददाता प्रखंड के मध्य विद्यालय विशुगंज में विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में पंचायत के आधा दर्जन स्कूलों के शिक्षा समिति सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का विषय था लोग भागीदारी एवं मीडिया संभाग। प्रशिक्षण के माध्यम से सदस्यों को बताया गया कि शिक्षक कार्यों के साथ विद्यालय विकास में आम लोगों की भागीदारी आवश्यक है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य एवं विकास कार्य मानदंड के अनुसार हो। इसके लिए विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को सक्रिय रहना होगा। प्रशिक्षण का आयोजन बिहार शिक्षा परियोजना के सौजन्य से किया गया। ट्रेनर के रूप में अविनाश कुमार और राजेश कुमार थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...