कटिहार, जनवरी 20 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि प्रखंड स्तरीय तीन दिवसीय विद्यालय शिक्षा समिति का गैर आवासीय प्रशिक्षण सोमवार को प्लस टू अयोध्या प्रसाद उच्च विद्यालय में शुरू हुआ। इस प्रशिक्षण में संकुल से संबंधित कुल 9 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सहित प्रत्येक विद्यालय से 6-6 सदस्यों ने भाग लिया। प्रशिक्षण का विधिवत उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह बीपीआरओ शांतनु ठाकुर ने किया। उद्घाटन अवसर पर कोऑर्डिनेटर कुंदन, मास्टर ट्रेनर कुमार गौरव एवं संतोष कुमार, लेखपाल संजय गौड़ तथा डाटा ऑपरेटर रवि कुमार उपस्थित रहे। प्रशिक्षण 21 जनवरी तक संचालित किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान विद्यालय शिक्षा समिति की भूमिका, विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के उपाय, समुदाय की सहभागिता तथा शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर वि...