दरभंगा, दिसम्बर 4 -- गौड़ाबौराम। किरतपुर प्रखंड के बीईओ रासबिहारी झा ने एक सप्ताह के भीतर प्रारंभिक विद्यालयों में विद्यालय शिक्षा समिति का पुर्नगठन करने का आदेश जारी किया है। बकौल प्रभारी बीईओ श्री झा विद्यालय शिक्षा समिति के पारदर्शी तरीके से पुर्नगठन के लिए पर्यवेक्षक भी तैनात कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि विद्यालय के एचएम और प्रभारी एचएम को निर्देशित किया गया है कि विद्यालयों में शिक्षा समिति के पुर्नगठन से सबंधित कार्यवाही पंजी की छायाप्रति एवं निबंधन प्रपत्र की मूल प्रति संकुल समन्वयकों के अनुशंसा के साथ बीईओ कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित किया जाय।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...