भभुआ, नवम्बर 22 -- प्रभारी बीईओ ने रिसोर्स सेंटर के समन्वयक व संरक्षक संग की बैठक कमेटी गठित कर भंडार पंजी एवं भंडारण का सत्यापन कर रिपोर्ट मांगा (युवा पेज) रामपुर, एक संवाददाता। प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तेजस्विनी आनंद ने शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय सभी कलस्टर रिसोर्स सेन्टर के समन्वयक व संरक्षक के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। उन्होंने उन्हें निर्देश दिया कि वह अपने-अपने कलस्टर रिसोर्स सेन्टर के पोषक क्षेत्र के जिस विद्यालय में शिक्षा समिति का गठन अभी तक नहीं हुआ है, वहां समिति का गठन करना सुनिश्चित करें। जिस उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक योगदान कर लिए हैं, वहां के संकुल का प्रभार नवनियुक्त प्रधानाध्यापक को देना सुनिश्चित करें। कई बिंदुओं पर समीक्षा की गई। कुछ बिंदु पर कार्य संतोषजनक नहीं मिला। संकुल प्र...