जहानाबाद, जनवरी 28 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। बिहार शिक्षा परियोजना और सर्व शिक्षा अभियान से जुड़े उत्प्रेरक संगठन के द्वारा सेवा नियमित करने की मांग की गई है। इस संबंध मे उत्प्रेरक संघ के जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने बताया कि इस संबंध में शिक्षा मंत्री एवं विभाग के सचिव को पूर्व में आवेदन दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि उत्प्रेरक लोग 2008 से ही काम कर रहे हैं। उन लोगों के द्वारा विद्यालय शिक्षा समिति, बाल संसद, मीना मंच पोशाक योजना, साइकिल योजना, स्कूल में उपस्थिति बढ़ाने आदि को लेकर लगातार प्रशिक्षण का काम किया जा रहा है। मंदेय के नाम पर सिर्फ चार सौ रुपया प्रतिदिन मिलता है। नियमित रूप से काम भी नहीं मिलता है। सभी उत्प्रेरक बिहार सरकार के द्वारा प्रशिक्षित हैं। 19 वर्षों तक सेवा देने के बाद भी नियमित नहीं किया गया। वर्तमान समय में हम ...