बिहारशरीफ, जुलाई 12 -- विद्यालय शिक्षा समिति : कैसे होगा सदस्यों का प्रशिक्षण, जिले में 565 विद्यालयों में फिर समितियां बनीं ही नहीं जून से अगस्त तक पुनर्गठित समिति के सदस्यों को दिया जाना है प्रशिक्षण डीईओ व समग्र शिक्षा डीपीओ निकाल रहे आदेश पर जिम्मेवारों पर कोई फर्क नहीं विद्यालयों में शिक्षा समिति गठित नहीं होने से विकासात्मक कार्य होगी बाधित फोटो : बिहारशरीफ स्कूल : बिहारशरीफ प्रखंड के एक विद्यालय में पढ़ाई करते विद्यार्थी। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। राज्य परियोजना निदेशक ने दो माह पहले डीईओ को पत्र भेजकर प्रारंभिक विद्यालयों में पुनर्गठित शिक्षा समितियों के सदस्यों का जून से अगस्त तक प्रशिक्षण देकर सशक्त बनाने का आदेश दिया था। लेकिन, जिले में शिक्षा समितियों के फिर से गठन की धीमी गति से यह संभव नहीं दिख रहा है। वि...