गंगापार, जुलाई 19 -- राधा देवी बालिका इंटर कॉलेज और ओंकार पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित साहित्यिक संगोष्ठी में छात्रों को विषम परिस्थितियों से लड़ने की प्रेरणा दी गई। कवि यश मालवीय ने विद्यार्थियों को मुश्किल समय से निपटने का सुझाव दिया। कहा कि हमें तो बांधना है ज्वार का ज्वर इन्हीं हाथों से, भले ही सख्त हो मिट्टी, मगर उगना मेरे साथी। विद्यालय केवल शिक्षा देने वाला कारखाना नहीं है, बल्कि वह हमें दिशा भी प्रदान करता है। अध्यक्षता शिवा शंकर पांडेय ने की। स्वागत भाषण विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्य रीता त्रिपाठी ने दिया। यश मालवीय ने सभी शिक्षकों को हनुमान चालीसा भेंट कर सम्मानित किया। यश मालवीय और उनकी पत्नी आरती मालवीय के गीतों के लिए विद्यालय द्वारा भी उन्हें शाल श्रीफल अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। अतिथियों द्वारा वटवृक्ष और चंदन के व...