गोड्डा, जून 20 -- बोआरीजोर। बोआरीजोर में लगातार हो रही झमाझम बारिश के कारण राजकीय मध्य विद्यालय बालक व स्वास्थ्य केंद्र जाने वाली मार्ग पर जल जल जमाव हो गया है। इससे स्वास्थ्य के पहुंचने वाले मरिज व स्कूली छात्र- छात्राओं को आने जाने में पराशानी उत्पन्न होता है। लोगों ने बताया कि यहां हल्की सी बारिश होने पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इसके बाद स्वास्थ्य के अंदर आने जाने वाले मरीजों को भी सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया की मुख्य मार्ग स्थित नाला पूरी तरह बंद कर दीए जाने के कारण यहां जल जमाव की स्थिति उत्पन्न होती है। पिछले कई वर्षों से इसकी शिकायत विभाग से किए जाने के बावजूद भी अब तक इस पर कोई पहल नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...