अलीगढ़, जुलाई 16 -- पिसावा, संवाददाता। क्षेत्र में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय का आपस में विलय हुआ है, जिसके चलते विद्यार्थियों, अध्यापकों व अभिभावकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। जिसके चलते अध्यापक विद्यार्थियों के आने का इंतजार कर रहे है। अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय ज्यादा दूर होने के चलते छोटे बच्चे वहां नहीं पहुंच पाएंगे। वहीं गांव के विद्यार्थी गांव के विद्यालय में खुशी-खुशी पहुंच रहे हैं। गांव सुजाबलगढ़ के विद्यालय में आठ विद्यार्थी होने के कारण विद्यालय को उच्च प्राथमिक कन्या विद्यालय पिसावा में मर्जर किया गया। विद्यालय में अध्यापक तो पहुंच गए, लेकिन बच्चे नहीं पहुंचे। गांव जलोखरी के प्राथमिक विद्यालय का गांव रकराना शाहपुर के कंपोजिट विद्यालय में विलय किया है। जलोखरी के अध्यापक तो रकराना शाहपुर के विद्यालय में पहुंच ...