श्रावस्ती, जुलाई 7 -- कटरा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष विनय कुमार पांडेय की अगुवाई में सोमवार को शिक्षकों ने कटरा स्थित सांसद आवास पहुंचकर सांसद राम शिरोमणि वर्मा को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि कम संख्या वाले विद्यालयों को बंद करने का सरकार का आदेश किसी तानाशाही फरमान से कम नहीं है। मर्जर प्रक्रिया से जहां छात्रों के लिए विद्यालयों की दूरी अधिक होगी वहीं हजारों रसोईयों की सेवा समाप्त हो जाएगी। इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की ओर से सम्बन्धित प्रधानाध्यापकों, ग्राम प्रधान व विद्यालय प्रबन्ध समिति पर दबाव बनाकर विद्यालय बन्द करने के समर्थन में प्रस्ताव मांगे जा रहे हैं। इस मौके पर सत्य प्रकाश वर्मा, उत्तम कुमार चौधरी, मोहम्मद अनवर खान, संजय सिंह, सुरेश तिवारी, अभय कुमार, प्राणवे...