महाराजगंज, जुलाई 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के लगभग 5000 विद्यालयों को विलय किए जाने के निर्णय के विरोध में समाजवादी शिक्षक सभा के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा और निर्णय को शिक्षा विरोधी तथा संविधान के अनुच्छेद 21ए का उल्लंघन बताया। सपाइयों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने अपना फैसला वापस नहीं लिया, तो प्रदेश भर में बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा। सपा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. शेषनाथ कन्नौजिया ने कहा कि यह फैसला गरीब, ग्रामीण, दलित, पिछड़े, आदिवासी और अल्पसंख्यक तबकों के बच्चों को शिक्षा से वंचित करने की साजिश है। उन्होंने कहा कि विद्यालय बंद होने से लाखों छात्र-छात्राओं का नामांकन और उपस्थिति प्रभावित ह...