संतकबीरनगर, जुलाई 10 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों के विलय के विरोध में बुधवार को समाजवादी शिक्षक सभा के कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट पहुंचकर विरोध जताया। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा और विलय प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की। सपा शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष डॉ. हरिकेश प्रसाद नन्द ने कहा कि विद्यालयों का विलय किया जाना बेहद गम्भीर प्रकरण है। यह शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन है। इससे लाखों छात्र-छात्राओं का नामांकन उपस्थिति और शिक्षण प्रभावित होगा। ग्रामीण क्षेत्र में पहले से ही विद्यालयों की कमी है। इसके अलावा बड़ी संख्या में शिक्षकों के सेवाओं पर भी संकट खड़ा हो जाएगा। इन लोगों ने कहा कि सरकार विद्यालय विलय के निर्णय को तत्काल वापस ले। विद्यालयों में संसाधन बढ़ाएं जाएं, शिक्षकों को पर्याप्त संख्या में तैनात किया ज...