संतकबीरनगर, जुलाई 8 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। विद्यालय विलय के विरोध में मंगलवार को बीएसए कार्यालय पर वृहद धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर आयोजित धरने में शिक्षकों के साथ ही ग्राम प्रधान, अभिभावक और रसोइया भी शामिल होंगे। संघ की जिलाध्यक्ष अंबिका देवी यादव ने धरने की सफलता के लिए सभी से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की। प्राथमिक शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष अंबिका देवी यादव ने शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि सरकार के इस निर्णय से प्रभावित रसोइया, अभिभावक, ग्राम प्रधान और शिक्षक सभी आठ जुलाई को बीएसए कार्यालय पहुंचकर अपनी ताकत का एहसास कराएं। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से जनपद के प्राथमिक विद्यालयों को विलय के नाम पर बंद किया जा रहा है। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय को सरप्लस...