संतकबीरनगर, जुलाई 9 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर मंगलवार के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर विद्यालय विलय सहित दस सूत्रीय मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अंबिका देवी यादव ने की। धरने में शिक्षकों के साथ ही अभिभावकों, प्रधानों और रसोइयों ने विद्यालय विलय के निर्णय को गलत बताते हुए नाराजगी प्रकट की। इसके साथ ही आगे वृहद आन्दोलन की चेतावनी भी दी। शिक्षकों ने कहा कि प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों को प्रधानाध्यक विहीन करते हुए हजारों शिक्षकों को सरप्लस घोषित कर दिया गया। 20 हजार विद्यालयों को संविलियन करके प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक के पद समाप्त कर दिए गए। वर्तमान में विद्यालय विलय की प्रक्रिया से छात्र अभिभावक परेशान हैं। विद्यालयों की ...