गंगापार, जुलाई 4 -- उत्तर प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ मऊआइमा इकाई द्वारा विद्यालय मर्जर और 100 तथा 150 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों में प्रधानाध्यापक पद समाप्त करने के प्रस्ताव के विरोध में एक ज्ञापन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि इम्तियाज शमी को सौंपा गया। इम्तियाज शमी ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि यह मामला राज्यपाल तक पहुंचाया जाएगा और उनकी चिंताओं से शासन को अवगत कराया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में संगठन के अध्यक्ष चिंतामणि तिवारी, मंत्री मोहम्मद शफी, कोषाध्यक्ष यशवंत कुमार भारतीया, शिक्षक सलाहुद्दीन, विजय कुमार, संदीप सिंह, उमेश कुमार, पंकज श्रीवास्तव, संतलाल मौर्या, लतिका श्रीवास्तव, श्वेता सिंह, आरती सिंह, सादिका बेगम एवं रेखा रानी आदि रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...