मऊ, सितम्बर 19 -- मधुबन। तहसील क्षेत्र के दोहरीघाट शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय अहिरौली को तीन किलोमीटर दूर प्रावि जजौली में विलय करने के खिलाफ अभिभावकों ने दूसरे दिन शुक्रवार को भी आक्रोश जताया। अहिरौली में स्कूल खुलते ही सैकड़ो की संख्या में अभिभावक एवं बच्चे स्कूल गेट पर इकट्ठा होकर विलय का विरोध करते हुए नारेबाजी की। अभिभावकों ने बताया कि तीन किमी दूर जजौली स्थित प्राथमिक विद्यालय पर पढ़ने जाने के लिए बच्चों को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ेगा। जबकि शासन की मंशा है कि एक किलोमीटर के अंतराल में ही विद्यालयों का शिक्षा विभाग द्वारा विलय सुनिश्चित किया जाए। बावजूद इसके शिक्षा विभाग इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। ग्राम प्रधान रमेश यादव ने बताया कि विलय के खिलाफ समस्या समाधान के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी मऊ सहित उच्च अधिकारियों ...