श्रावस्ती, जुलाई 3 -- श्रावस्ती, संवाददाता। कम छात्र संख्या वाले परिषदीय स्कूलों के विलय के आदेश से शिक्षक संगठनों में आक्रोश व्याप्त है। जिसको लेकर शिक्षकों का विरोध लगातार चल रहा है। इसी क्रम में शिक्षक संघ ने गुरुवार को विधायक व एसडीएम को ज्ञापन देकर आदेश को निरस्त करने की मांग की। शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि इससे जहां छात्र-छात्राओं के स्कूलों की दूरी अधिक हो जाएगी वहीं सैकड़ों रसोइयों की सेवा समाप्त हो जाएगी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रांतीय आह्वान पर गुरुवार को संघ के जिलाध्यक्ष विनय पांडेय की अगुवाई में शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन श्रावस्ती विधायक राम फेरन पांडेय व एसडीएम ओम प्रकाश को सौंपा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन की ओर से प्रदेश में हजारों विद्यालयों को पेयरिंग के नाम पर बन्द कि...