मुजफ्फरपुर, जुलाई 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। विद्यालय लिपिक और विद्यालय परिचारी पद पर नियुक्ति को लेकर बुधवार को औपबंधिक सूची जारी कर दी गई। एनआईसी की वेबसाइट पर भी इसे जारी कर दिया गया है। अनुकंपा पर स्कूलों में इन दो पदों पर नियुक्ति को लेकर जिले में 245 अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। 25 जुलाई तक अभ्यर्थी साक्ष्य के साथ अपनी आपत्ति दर्ज कर सकेंगे। जारी सूची में पांच दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों के आवेदन के साथ संबंधित कागजात नहीं दिये गये हैं। इसे लेकर इन्हें दो दिनों के भीतर साक्ष्य के साथ आपत्ति निराकरण कराना होगा। डीईओ कुमार अरविन्द सिन्हा ने कहा कि औपबंधिक मेधा सूची में जिन अभ्यर्थियों के नाम के सामने जिस चीज के लिए आपत्ति दर्ज है, वे दो दिनों में शाम पांच बजे तक स्थापना कार्यालय में आपत्ति निराकरण कराएंगे। दर्जनों आश्रितो...