बिहारशरीफ, सितम्बर 5 -- अनुकंपा बहाली : विद्यालय लिपिक व परिचारी पद के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच शुरू जिला शिक्षा कार्यालय में 5 काउंटरों पर करायी गयी काउंसिलिंग पहले दिन शाम 5 बजे तक 84 अभ्यर्थियों ने करायी थी प्रमाण पत्रों की जांच बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, उत्क्रमित हाईस्कूलों व प्रोजेक्ट विद्यालयों में अनुकंपा के आधार पर विद्यालय लिपिक व परिचारी की नियुक्ति के लिए डीईओ कार्यालय में शुक्रवार को अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग करायी गयी। स्थापना डीपीओ आनंद शंकर ने बताया कि शाम पांच बजे तक 84 अभ्यर्थियों ने प्रमाण पत्रों की जांच करायी। अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच सात सितंबर तक करायी जाएगी। डीपीओ ने बताया कि बिहार राज्य विद्यालय लिपिक (नियुक्ति सेवा शर्त एवं अनुशासनिक कार्रवाई) संवर्ग ...