पटना, अगस्त 17 -- अनुकंपा के आधार पर माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विद्यालय लिपिक एवं विद्यालय परिचारी के पद पर करीब पांच हजार चयनितों को इसी सप्ताह नियुक्ति पत्र मिल जाएगा। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक दिनेश कुमार ने रविवार को सभी जिलाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजा है। पटना जिले में विद्यालय लिपिक और विद्यालय परिचारी के पर चयनितों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 19 अगस्त को नियुक्ति पत्र देंगे। अन्य जिलों में संबंधित जिले के प्रभारी मंत्री सुविधा के अनुसार तिथि प्राप्त कर इसी सप्ताह में नियुक्ति पत्र वितरण की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...