भभुआ, सितम्बर 12 -- पेज चार की खबर विद्यालय रात्रि प्रहरी संघ ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना संघ का प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिलकर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा मानदेय भुगतान सीधे उनके बैंक खाता में बीएफएमएस के माध्यम से करने की मांग किया भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। विद्यालय रात्रि प्रहरी संघ ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पर धरना दिया। धरना के दौरान संघ का एक प्रतिनिधिमंडल डीएम सुनील कुमार से मिलकर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा, कि बिहार विद्यालय रात्रि प्रहरी को उनके कुशल कार्य की सराहना करते हुये न्युनतम मजदुरी से भी कम मानदेय का भुगतान जो कि कई महिनो से लंबित था, भुगतान हेतु स्वीकृत्यादेश के माध्यम से भुगतान हेतु सभी जिला को निर्देशीत किया गया। फलस्वरुप राज्य के मात्र दो जिला समस्तीपुर एवं किशनगंज द्वारा पत्र...