बेगुसराय, सितम्बर 12 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। बिहार विद्यालय रात्रि प्रहरी कर्मचारी संघ जिला इकाई के द्वारा शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के समीप एक दिवसीय धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान रात्रि प्रहरियों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। वक्ताओं ने कहा कि सरकार की ओर से सरकारी विद्यालयों मे रात्रि प्रहरी की नियुक्ति की गयी। सभी रात्रि प्रहरी नियमित रूप से सेवा दे रहे हैं लेकिन इस कठिन कार्य के हिसाब से उन्हें वेतन व सेवा शर्त नहीं दी जा रही है। उचित मानदेय नहीं मिलने से कर्मियों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। मुख्य वक्ता जिला संरक्षक योगाचार्य गुड़ाकेश कुमार ने कहा कि रात्रि प्रहरी 12 घंटे तक काम करते हैं। इनकी सेवा पहले 60 वर्ष तक नियमित हो। साथ सेवा पुस्तिका का निर्धारण हो। न्यूनतम मानदेय ऑनलाइन के माध्यम से स...