मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुंगेर में हुए राज्यस्तरीय (अंतर प्रमंडल) विद्यालय योग बालिका खेल प्रतियोगिता में तिरहुत प्रमंडल के प्रतिभागियों ने अलग-अलग प्रतिर्स्पद्धाओं में छह स्वर्ण पदक जीते। इसके अलावा टीम ने तीन रजत और तीन कांस्य पदक जीते। 4 से 6 दिसंबर तक हुई इस प्रतियोगिता में अंडर-14, 17, 19 तीनों वर्ग से प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया। जिला खेल पदाधिकारी राजेंद्र कुमार व राष्ट्रीय खिलाड़ी भानु प्रिया ने बताया कि कलात्मक एकल अंडर-14 में अनाया कुमारी (बेतिया) ने रजत, अंडर-17 में शिखा कुमारी (बेतिया) ने कांस्य, अंडर-19 में साक्षी कुमारी (मुजफ्फरपर) ने कांस्य, तालबद्ध योगासन पेयर के अंडर-14 में अनाया कुमारी एवं स्तुति कुमारी की टीम ने स्वर्ण, अंडर-17 में लक्की कुमारी व स्मृति कुमारी की टीम ने स्वर्ण, इसी ...