पाकुड़, जुलाई 18 -- महेशपुर। एक संवाददाता प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित सभागार भवन में गुरुवार को बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के स्टेयरिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रुप से विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना, रूआर कार्यक्रम- स्कूल चलें अभियान, विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति 80 प्रतिशत सुनिश्चित करने, विद्यालय में पानी, बिजली, शौचालय की व्यवस्था, साफ-सफाई, बच्चों की नियमित रुप से विद्यालय में स्वास्थ्य जांच किए जाने सहित कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। चर्चा के उपरांत उपरोक्त विषयों की व्यवस्था सुचारू रुप से व्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, बीइईओ मार्शीला सोरेन, एजीएम राजेश कुमार, सीएचसी के चिकित्सक डॉ. अंजनी कुमार भगत सहित सभी बीआरपी, सीआरपी उपस्थित थ...