बगहा, मई 15 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। जिला भर में जारी भीषण गर्मी और हीट वेव के प्रकोप से बचाव के लिए प्रांत कालीन पठन पाठन व्यवस्था की अवधि में हुए बदलाव के बाद पुनः सुधार किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह के द्वारा जारी संशोधित आदेश में इसकी जानकारी दी गई है। अपने संशोधित आदेश में डीईओ श्री सिंह ने कहा है कि सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूलों में विद्यार्थियों के पढ़ाई की अवधि पूर्ववत प्रायः 6.30 बजे से 11.30 तक निर्धारित रहेगी। वही 11.30 बजे छुट्टी कर देने के बाद भी प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं दोपहर 12.30 तक अपने विद्यालय में ही अचूक रूप से उपस्थित रह कर ई शिक्षा कोष पोर्टल और यू डायस पोर्टल की अर्हता से संबंधित गैर शैक्षणिक कार्यों को शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा गैर शैक्षणिक कार्य प्रतिदिन करना होगा। ज...