बेगुसराय, जुलाई 11 -- बीहट। मध्य विद्यालय बीहट में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत भारत पेट्रोलयम कॉरपोरेशन लि. के मार्केटिंग टर्मिनल के बैनर तले बच्चों में स्वच्छता जागरुकता को लेकर शुक्रवार को निबंध, भाषण तथा चित्रकला प्रतियोगिता हुई। इसमें कुल 80 बच्चों ने भाग लिया। सफल प्रतिभागियों को बीपीसीएल प्रबंधन की ओर से पुरस्कृत भी किया गया। क्षेत्रीय समन्वय अधिकारी निशांत राज ने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत के बारे में बताया। मौके पर बीपीसीएल के राजू कुमार, सौरभ कुमार, शिक्षिका अनुपमा कुमारी समेत अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...