अंबेडकर नगर, सितम्बर 14 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। टांडा कोतवाली पुलिस ने एसएम मेमोरियल जूनियर हाईस्कूल सकरावल पूरब कोइराना में बीते दिनों हुई चोरी के मामले में चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी का माल भी बरामद हो गया है। टांडा कोतवाली पुलिस ने घटना में शामिल आकाश पुत्र लक्ष्मी प्रसाद, अमन पुत्र मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद शाहिल पुत्र मोहम्मद शमीम निवासीगण सकरावल और मोहम्मद तौसीफ पुत्र मोहम्मद तौफीक निवासी नैपुरा सकरावल पूरब कोतवाली टांडा को मुखबिर की सूचना पर चक मकदूमपुर से हाईवे पर जाने बाले खड़ंजे से रविवार को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से चोरी के उपकरण भी बरामद हुए हैं। आरोपियों ने बीते नौ सितंबर को एसएम मेमोरियल स्कूल में हुई चोरी की वारदात में शामिल होने की बात कबूल की। इस सम्बंध में आगोश अहमद पुत्र वहीद अहमद ने मु...