मथुरा, दिसम्बर 22 -- कृष्णकुलम विद्यालय में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम हुआ। इसमें उन्हें डिजिटल दुनिया में सुरक्षित व्यवहार, ऑनलाइन खतरे एवं व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। इसमें कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुख्य अतिथि सीओ महावन संजीव राय, राया थाना प्रभारी भूषण शर्मा एवं एसआई रौनक शर्मा रहे। उन्होंने साइबर क्राइम, ऑनलाइन धोखाधड़ी, सोशल मीडिया के सुरक्षित प्रयोग, पासवर्ड सुरक्षा व गोपनीयता संरक्षण जैसे विषयों पर जानकारी दी। सीओ संजीव राय ने कहा कि आज विद्यार्थी जितना डिजिटल रूप से सक्षम है, उतना ही साइबर रूप से जागरूक भी होना चाहिए। प्रधानाचार्या शुभम गोधर ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम आयोजित होना बेहद जरुरी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...