चतरा, मई 16 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखण्ड मुख्यालय स्थित बाज़ार टांड़ पत्थलगड्डा के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरुवार को बाल संसद के मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रबंधन समिति अध्यक्ष वासुदेव तिवारी, विद्यालय के प्राचार्य अक्षयवट दयाल शर्मा की उपस्थिति में आचार्य दशरथ पांडेय ने सभी बाल संसद के मंत्रियो को बारी-बारी से उनके पद की शपथ दिलाई और कर्तव्य एवं निष्ठा की सीख देते हुए अपने शिक्षा ग्रहण के साथ- साथ अपने दायित्वों का पूर्ण रूप से ईमानदारी पूर्वक निभाने का आह्वान किया गया। वहीं मौके पर उपस्थित प्रधानाचार्य अक्षयवट दयाल शर्मा ने पूर्ण ईमानदारी और सत्यनिष्ठा से कार्य करने की प्रेरणा दी। बाल संसद के मंत्रियों का चयन "चुनावी प्रक्रिया के आधार पर" हुआ जिसका पूर्ण रूपेण दायित्व आचार्य सुमन कुमार को दिया ...