बिजनौर, फरवरी 2 -- विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान से सम्बद्ध सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रामलीला बाग मे बसंत पंचमी का कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर माँ सरस्वती का पूजन, हवन कराया गया। जिसमें सौरभ कुमार मित्तल, अंजली मित्तल, नगर अध्यक्षा मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित रहे। आचार्य सुधीर कुमार ने वीर बलिदानी हकीकत राय ने विषय में विस्तार से बताया कि आज ही के दिन वीर हकीकत राय जी ने धर्म के लिए अपना बलिदान दिया था। विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर संदीप कुमार शर्मा अपनी धर्मपत्नी सहित उपस्थित रहे और उन्होंने अपना जन्मदिन विद्यालय के भैया बहिनों के बीच मनाया। सभी भैया बहिनों को टाफ़ी वितरित कीं इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश सिंह ने उन्हें श्रीफल भेंट कर उनकी दीर्घ आयु की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के अ...