बिजनौर, जुलाई 11 -- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में गुरू पूर्णिमा के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। शुभारंभ विद्यालय परिसर में महर्षि वेदव्यास के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन अर्पित करके किया। प्रधानाचार्य प्रकाशवीर आर्य ने महर्षि वेद व्यास के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला। संजना चौहान, जस्सी, साची चौहान, इल्मा परवीन, तरूण, आयुष तथा डेविड सहित अन्य भैया बहनों ने महर्षि वेदव्यास सम्बन्धी अनेक पौराणिक कथाएं प्रस्तुत की। आचार्य ओमकार सिंह ने मनुष्य के जीवन में गुरू के महत्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। राजीव गुप्ता, मनोज कुमार, रमाकांत तिवारी, अरूणा देवी, शिखा गुप्ता, अमरीश कुमार का योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...