संतकबीरनगर, जुलाई 10 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के पूर्व माध्यमिक विद्यालय काली जगदीशपुर कैम्पस में लगे हरे वृक्षों को काटे जाने पर बीएसए ने प्रधानाध्यपिका को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। पेड़ों को काटे जाने पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं शिक्षिका ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा के लिए पेड़ कटवाया है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय काली जगदीशपुर कैम्पस में लगे हरे पेड़ों की कटान से ग्रामीण अचरज में है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका द्वारा पेड़ों की कटान करा दिया गया। कैंपस में स्थित जिन पेड़ों की कटान हो रही है उनमें यूकेलिप्टस, नीम और अन्य प्रतिबंधित प्रजातियों के वृक्ष भी शामिल हैं। मौके पर मौजूद प्रधानाध्यापिका कंचन वर्मा ने बताया कि परिसर में लगे हैंडपंप खराब हैं। ग्राम प्रधान से बार-बार हैंडपंप की मरम्मत के लिए कह...