कन्नौज, नवम्बर 22 -- गुगरापुर,कन्नौज। पीएमश्री उच्च प्राथमिक कम्पोजिट विद्यालय गुगरापुर में शनिवार को स्वच्छता पखवाड़े की गतिविधियां उत्साह के साथ शुरू हुईं। सुबह आयोजित कार्यक्रम में बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों ने स्वच्छता के प्रति सजग रहने की शपथ ली। शपथ के तुरंत बाद विद्यालय के विभिन्न हिस्सों में सफाई अभियान चलाया गया। छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों की देखरेख में परिसर की साफ-सफाई की। मुख्य भवन से लेकर खेल मैदान और विद्यालय गेट तक बच्चों ने कूड़ा उठाकर निर्धारित स्थान पर डाला। स्वच्छ वातावरण देखकर बच्चों का उत्साह और बढ़ गया। अभिभावकों ने भी अभियान में भाग लेते हुए कहा कि विद्यालय द्वारा चलाया जा रहा यह प्रयास सराहनीय है। उनका मानना है कि बच्चों में स्वच्छता की आदत डालना समय की जरूरत है, ताकि वे घर और समाज दोनों स्थानों पर स्वच्छता का स...