बुलंदशहर, अगस्त 19 -- कस्बे स्थित एल एम एजुकेशनल अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को स्टूडेंट कैबिनेट का चुनाव लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत सम्पन्न हुआ। छात्रों ने पूरे उत्साह व जिम्मेदारी के साथ मतदान कर अपने प्रतिनिधियों का चुनाव किया। प्रधानाचार्य मनीष वर्मा ने बताया कि निर्वाचित छात्र कैबिनेट विद्यालय में अनुशासन, सह-पाठयक्रम गतिविधियों और छात्रों के प्रतिनिधित्व की जिम्मेदारी निभाएगी। चुनाव में कुल 39 प्रत्याशीयों में से 13 विजयी घोषित किए गए। चुनाव की देखरेख विद्यालय के चुनाव आयोग अध्यक्ष मनीष वर्मा, जय प्रकाश, योगेन्द्र, पवन, अनीता रहे। नवनिर्वाचित कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...