गुमला, अगस्त 26 -- सिसई प्रतिनिधि । प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय में सोमवार को स्वॉयल हेल्थ प्रोग्राम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कृषि विज्ञान केंद्र विशुनपुर और आत्मा गुमला के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ।कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक डॉ. नीरज कुमार वैश्य ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सॉइल हेल्थ कार्ड के उपयोग से खाद का संतुलित प्रयोग कर खेत की सेहत की देखभाल की जा सकती है। स्वस्थ मृदा ही स्वस्थ पर्यावरण और समृद्धि की कुंजी है। उन्होंने बच्चों को मृदा स्वास्थ्य के महत्व को समझने और समाज में इसके प्रति जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया। मौके पर डॉ. नीरज के साथ प्रखंड तकनीकी प्रबंधक पंकज कच्छप, सहायक तकनीकी प्रबंधक आकाश राज और भाग्यलक्ष्मी कुमारी ने विद्यार्थियों को आवश्यक पोषक तत्वों के महत्व, संतु...