लातेहार, नवम्बर 8 -- बारियातू, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर थाना परिसर बारियातू परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय में सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गीत का गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। थाना परिसर में थाना प्रभारी रंजन कुमार पासवान सदबल एवं परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय में प्राचार्य रूपेश कुमार शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के साथ वंदे मातरम् गया। थाना प्रभारी रंजन पासवान ने परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय में शामिल होकर विद्यार्थियों को कहा कि भारतवर्ष में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के आज 150 वर्ष पूरे हुए हैं। मौके पर प्रधानाध्यापक सहित अन्य शिक्षकों ने भी प्रकाश डाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...