औरंगाबाद, जनवरी 24 -- गोह प्रखंड के बन्देया थाना क्षेत्र अंतर्गत राजकीय मिडिल स्कूल बक्सर प्रताप में सरस्वती पूजा विद्यालय परिसर में नहीं होने देने को लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और शिक्षकों को विद्यालय में प्रवेश से रोक दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने प्रधानाध्यापक वेंकटेश कुमार के साथ मारपीट की। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधानाध्यापक ने बच्चों को विद्यालय परिसर में सरस्वती पूजा करने से रोक दिया, जिससे मजबूरन पूजा बाहर करनी पड़ी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने और पुलिस के सामने ही प्रधानाध्यापक से हाथापाई की गई। स्थिति बिगड़ने पर बीईओ अशोक कुमार और थानाध्यक्ष सूरज कुमार मौके पर पहुंचे और हस्तक्षेप कर प्रधानाध्यापक को भीड़ से सुरक्षित बाहर निकाला। पीड़ित प्रधानाध्यापक ने आरोप...