रामपुर, दिसम्बर 16 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर विद्यालय के समय में परिवर्तन की मांग को लेकर मंगलवार को जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि जिले में अत्यधिक ठंड एवं शीतलहर का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। सुबह के समय तापमान कम होने के कारण नर्सरी से कक्षा आठ तक के बच्चों को विद्यालय जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है,जिससे उन्हें सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार आदि बीमारियों का खतरा अधिक रहता है। अत्यधिक ठंड में प्रात: जल्दी विद्यालय जाना उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है। शीतलहर के दृष्टीगत कुछ दिनों के लिए नर्सरी से कक्षा आठ तक के विद्यालयों के समय में परिवर्तन कर विद्यालयों के खुलने के समय में बदलाव किया जाए। इस अवसर पर शिक्षक संघ के ज...