बिजनौर, मई 21 -- नगीना। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान से सम्बद्ध सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मुख्य अतिथि आशुतोष जायसवाल उपजिलाधिकारी ने इंटरमीडिएट की 56 व हाईस्कूल 40 छात्राओं को शील्ड देकर सम्मानित किया। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित रामलीला बाग, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में प्रतिभा सम्मान समारोह प्रदीप गर्ग की अध्यक्षता, प्रबंधक संदीप शर्मा, महेश सिंह के संचालन में आयोजित कार्यक्रम जिसमें नगीना क्षेत्र के विद्यालयों में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाली बहिनों छत्राओ को उपजिलाधिकारी आशुतोष जयसवाल ने शील्ड देकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह का शुभारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलत एवं पुष्पार्चन कर किया गया। प्रबंध समिति से अध्यक्ष प्रदीप गर्ग, प्रबंधक डॉ. संदीप शर्मा, ड...