मेरठ, नवम्बर 12 -- मवाना। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मवाना खुर्द में गुणवत्ता शिक्षा संवर्द्धन कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन मंगलवार को किया गया। अध्यक्षता प्राचार्य मनोज कुमार आर्य एवं वरिष्ठ प्रवक्ता सलमान मेराज के मार्गदर्शन में की गई। बैठक का उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता में सतत सुधार एवं विद्यालय स्तर पर संचालित गतिविधियों की प्रभावी समीक्षा करना है। पीएम श्री विद्यालयों की प्रगति, एआरपी के रिक्त पदों पर चयन एवं उनके अभिमुखीकरण की स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में निपुण लक्ष्य प्लस ऐप के माध्यम से विद्यार्थियों के मूल्यांकन की प्रगति, दीक्षा एवं कर्मयोगी ऐप पर शिक्षकों द्वारा पूर्ण किए गए प्रशिक्षणों की स्थिति, निपुण तालिका के अद्यतन कार्य तथा खंड स्तर पर प्रधानाध्यापकों एवं खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ आ...