धनबाद, अगस्त 15 -- बाघमारा। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बाघमारा में गुरुवार को श्रीकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व फूल चढ़ाए गए। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से हमें कर्मयोगी बनने की प्रेरणा मिलती है। उनके द्वारा दिया गया गीता का ज्ञान संपूर्ण विश्व में अनुकरणीय व वंदनीय है। प्रतियोगिता में शिशु वाटिका (अरुण, उदय, प्रभात व प्रथम) के नन्हें-मुन्ने भैया-बहनों ने भाग लिया। मौके पर नीरज लाल, विनय पांडेय, आचार्या संध्या सिन्हा, शंभु शरण, सुभाष चौधरी, विवेक तिवारी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...