धनबाद, अगस्त 14 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। सरस्वती विद्या मंदिर सिनीडीह में बुधवार को श्री बालकृष्ण एवं राधा रानी रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मौके पर अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रधानाचार्य राकेश सिन्हा ने अपने उदबोधन में कहा कि सांस्कृतिक मूल्यों एवं नैतिक मूल्यों के संवर्धन के लिए विद्यालय इस प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित करता है। इसके लिए अभिभावक बंधु-भगिनी का सहयोग सदैव मिलना आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि अंकित पाण्डेय ने कहा कि आधुनिक परिवेश में इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन कर विद्यालय ने प्रशंसनीय कार्य किया है। श्री कृष्ण व राधा रूप में आए बच्चों में ईश्वर का रूप देखकर अभिभूत हूं। मौके पर कक्षा अरुण से द्वितीय तक के प्रतिभागी प्रतियोगिता में शामिल हुए। सभी बच्चों को विद्यालय द्वारा पुरस्...