बस्ती, जुलाई 7 -- बस्ती। डॉ़ श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रविवार को जंयती मनाई गई। विद्यालय प्रबंधक राजेन्द्र नाथ तिवारी प्रधानाचार्य सुजीत कुमार ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। राजेन्द्र नाथ तिवारी ने बताया श्यामा प्रसाद मुखर्जी महानता, सहजता, कर्मठता और राष्ट्रवाद की पूंजी थे। देश में सबसे कम उम्र में कुलपति का भी दायित्व संभाला। कश्मीर में जो कुछ हुआ उसका श्रेय डॉ. मुखर्जी के संघर्षों को जाता है। उनका योगदान युगों तक याद किया जायेगा। राम सागर यादव, राघवेंद्र भट्ट, संतोष दूबे आदि ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के योगदान पर प्रकाश डाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...