सीतापुर, मई 20 -- लहरपुर, संवाददाता। राजकीय बालिका महाविद्यालय में शिक्षण कार्य शुरू कराने के लिए समाजसेवी हसीन खां ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को प्रार्थनापत्र दिया है। पिछले आठ वर्षों से तैयार राजकीय बालिका महाविद्यालय में अभी तक कोई शिक्षण कार्य नहीं शुरू हो सका है। जिससे क्षेत्र की छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए शहर से बाहर लखीमपुर या सीतापुर जाना पड़ रहा है। वहीं प्राइवेट स्कूलों की बढ़ती हुई फीस की दर के कारण मध्यमवर्गीय और निर्धन व्यक्ति अपनी बच्चियों को उच्च शिक्षा नहीं दिला पा रहा है। इसके अलावा नगर पालिका द्वारा निर्मित बालिका इंटर कॉलेज भी विगत 10 वर्षों से भवन निर्माण के बाद बंद पड़ा है। समाजसेवी ने विद्यालय में शिक्षण कार्य शुरू करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...