छपरा, मई 3 -- दाउदपुर(मांझी)। मांझी अंचल के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जैतपुर में शनिवार को अभिभावक शिक्षक गोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रभुनाथ राय ने की। गोष्ठी के दौरान बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस बीच अभिभावक गण को शिक्षकों से परिचय कराया गया और विद्यालय की पठन पाठन सहित अन्य व्यवस्था की जानकारी दी गई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने अभिभावकों को कहा कि आप अपने बच्चे को नियमित रूप से विद्यालय के परिधान में भेजे। यहां सभी संबंधित विषय शिक्षकों के द्वारा सभी विषयों की पढ़ाई होती है। इस मौके पर डॉ मनोरंजन कुमार मयंक, डॉ किरण,राजेश रमण चौबे,कुमारी रिया सिंह,कुमारी रीना,सतीश चंद्र कश्यप,मो.इजहारुल हक सहित बड़ी संख्या में अभिभावक व विद्यार्थी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...