पलामू, दिसम्बर 11 -- छतरपुर। नौडीहा थाना की पुलिस ने भितिहरवा गांव के स्कूल में शिक्षक विश्वनाथ यादव के साथ पिछले सप्ताह हुई मारपीट के मामले में आरोपी लल्लू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। भुक्तभोगी शिक्षक ने लल्लू यादव और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी कराई थी। नौडीहा के थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने बताया कि एक सप्ताह पहले नौडीहा बाजार थाना अंतर्गत भितिहरवा गांव में शिक्षक विश्वनाथ यादव के साथ विद्यालय में ही शिक्षण के दौरान गांव के कुछ लोगों ने मारपीट की थी। विद्यालय प्रबंधन पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था। सरकारी संस्थान कार्य अवधि के दौरान मारपीट को प्रशासन ने भी गंभीरता से लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...