महोबा, जनवरी 21 -- महोबा,संवाददाता। परिषदीय विद्यालय में शिक्षक द्वारा ग्रामीण से पैर दबवाने का वीडियो वायरल होने के बाद विभाग ने आरोपित शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। बता दे कि पिछले दिनों परिषदीय विद्यालय में शिक्षक का ग्रामीण से पैर दबवाने का वीडियों सोशल मीडिया में वायरल हुआ था आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नही कर रहा है। वीडियो पुराना बताया जा रहा है मगर मामले को गंभीरता से लेते हुए बेसिक शिक्षाधिकारी राहुल मिश्रा ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है। इसी विद्यालय का एक और वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक युवक बनियान व गमछा लपेटे विद्यालय पहुंचा यहां छात्राओं से मिड्डेमील का खाना बनवाया जा रहा था। बेसिक शिक्षाधिकारी राहुल मिश्रा ने कहा कि वायरल वीडियो का जांच कराई गई...