चतरा, जुलाई 5 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। शिक्षा व्यवस्था सुधारने के तमाम दावे किए जा रहे हैं जबकि हकीकत ठीक इसके विपरीत है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय पीतीज है, जहां मात्र तीन अध्यापक ही कक्षा एक से आठ तक 230 बच्चों की शिक्षा का बागडोर संभाले हैं। ऐसे में शिक्षा का स्तर कितना बेहतर होगा सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। विद्यालय में शिक्षक की कमी से शिक्षा व्यवस्था चरमराई हुई है साथ ही विद्यालय के तीन शिक्षकों को भी अतिरिक्त भार पड़ रहा है । इस मामले की सूचना बच्चो के अभिभावक के द्वारा पंचायत समिति सदस्य रूबी देवी को मिली तो उन्होंने विद्यालय पहुँच कर प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कैलाशपति पातर से बात की तो उन्होंने कहा कि जल्द ही कन्या मध्य विद्यालय में अन्य शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी ताकि बच्चों का पठन पाठन मे...