चाईबासा, अगस्त 29 -- मझगांव। घोडाबंधा पंचायत अंतर्गत प्रावि पूर्तिसाईं में गुरुवार को हेपरबुरु ग्रामीण मुंडा प्रदीप पूर्ति की अध्यक्षता में अभिभावकों की विशेष बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि विद्यालय में 125 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं, लेकिन एकमात्र पारा शिक्षक हैं। इसके कारण बच्चों का पढ़ाई बेहतर ढंग नहीं से हो पा रही है। अभिभावकों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने के लिए वॉलंटियर शिक्षक की सेवा लेंगे। इसके लिए सभी अभिभावक प्रति बच्चों के हिसाब रकम देंगे। मौके पर एस्पायर से एम चिश्ती, जमादार हेंब्रम, मंगल सिंह पिंगुवा, सुष्मिता कालिंदी, उमाकांत पिंगुवा, गुरुचरण पिंगुवा, कृष्ण पिंगुवा, रघुनाथ पूर्ति, रांदो पूर्ति आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...